बस 3 चीजों से घर पर तैयार करें ठंडी बीयर, 1 सीक्रेट और टेस्ट में बोतल वाली ड्रिंक भी हो जाएगी फेल

Published : Jul 15, 2020, 04:33 PM ISTUpdated : Jul 15, 2020, 04:44 PM IST

फ़ूड डेस्क: लॉकडाउन में मार्केट क्या बंद हुए, फूडी लोगों ने इसके जुगाड़ के लिए घर पर ही ऐसी डिशेज बनाना सीख लिया, जिसे खाने के लिए पहले लोग बाहर जाते थे। मोमोज से लेकर समोसे तक, लगभग हर भारतीय घर में इन डिशेज को बनाया गया। लेकिन आज हम आपको किसी डिश नहीं, बल्कि ड्रिंक की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर पर बीयर कैसे बनाई जा सकती है? इसे बनाने की प्रक्रिया में थोड़ी तकनीक का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन अगर आप कुछ खास चीजों का ध्यान रखेंगे तो आपको मार्केट से भी बीयर खरीद कर लाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो होममेड बीयर बनाने के लिए आपको चाहिए होगी...  गेहूं - 500 ग्राम यीस्ट - 10 ग्राम (बीयर हेतु विशेष बनी) हॉप्स के सूखे फूल - 10/15 ग्राम

PREV
110
बस 3 चीजों से घर पर तैयार करें ठंडी बीयर, 1 सीक्रेट और टेस्ट में बोतल वाली ड्रिंक भी हो जाएगी फेल

बीयर बनाने के लिए सबसे पहले गेंहू को पानी में भिगो दें। इसे अच्छे से 10 से 12 घंटे तक पानी में भिगो कर रखें। 

210

अब गेंहू को निकाल कर मिक्सी में अच्छे से पीस लें। ये थोड़ा मोटा पीसा रहेगा। 

310

इस मिश्रण में दो से ढाई लीटर पानी मिलाएं। 

410

अब इस मिक्सचर को पतले कपड़े से छान लें। मोटे हिस्से और छिलके को अलग कर लें। 

510

अब जो पानी जमा हुआ है, उसे मोटे तले वाले बर्तन में डालकर गैस पर चढ़ाएं। अगर पानी ज्यादा गाढ़ा लग रहा है तो इसमें और पानी मिलाएं। 
 

610

इस दौरान इसमें हॉप्स का फूल मिलाएं। इसे लगातार चलाते रहे।  

710

एक कटोरी में गुनगुने पानी में यीस्ट का घोल तैयार कर लें। इस घोल को 25 मिनट तक रखें रहे।  

810

जब गेंहू के घोल का तापमान 30 डिग्री तक रह जाए तो उसमें यीस्ट मिलाएं। इसे अच्छे से चलाते रहे। धीरे-धीरे घोल में फेन आने लगेगा। अब इस घोल को डिब्बे या जार में डाल दें। ढक्कन के ऊपर छेद कर लें। इससे गैस निकलता रहेगा। 

910

इस घोल को अब 6 से लेकर 12 दिन तक के लिए स्टोर करें। यहां आपको एक ख़ास बात का ध्यान रखना होगा। इस घोल को लगातार हिलाते रहे। 
 

1010

अब 12 दिन के बाद फिर से घोल को कपड़े से छानें। अब इसे दो दिन के लिए बोतल में   स्टोर करें। लीजिये तैयार है होम मेड बीयर। 

Recommended Stories