ऐसे बनाएंगे तो 2 मिनट में ही तैयार हो जाएगी मैगी, आजतक गलत तरीके से बना रहे थे आप और हम

फ़ूड डेस्क: आज के समय में मैगी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। चाहे बड़े हों या छोटे मैगी सबकी पसंद है। मैगी के भी कई वैरायटी होते हैं। आग सिंपल मैगी के अलावा वेज मैगी, चीज मैगी, एग मैगी सहित कई तरीके से बना सकते हैं। खाने में स्वादिष्ट मैगी भी कई तरह के होते हैं। आटा मैगी से लेकर ओट्स मैगी भी मार्केट में मौजूद हैं। मैगी के बारे में सबसे पॉपुलर चीज ये है कि उसे दो मिनट में बनाया जा सकता है। लेकिन आपने नोटिस किया होगा कि मैगी को बनाने में दो मिनट से ज्यादा समय लगता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बचपन से दो मिनट में तैयार होने की ये बात झूठ थी। लेकिन आज हम आपको वो तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप मैगी को दो मिनट में तैयार कर सकते हैं। हम आपको प्लेन मैगी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं वो भी सिर्फ दो मिनट में। इसके लिए आपको चाहिए.... 

1 पैकेट मैगी 
1 गिलास पानी

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2020 10:38 AM IST
18
ऐसे बनाएंगे तो 2 मिनट में ही तैयार हो जाएगी मैगी, आजतक गलत तरीके से बना रहे थे आप और हम

दो मिनट में मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी खौला कर उसे उबाल लें। मैगी को उबाल कर अलग रख दें। 

28

अब बॉयल्ड मैगी को अलग रख लें। आप इसे फ्रिज में भी स्टोर कर रख सकते हैं। 

38

जब आपको मैगी खाने का मन करे, तो पैन में पानी डालें और उसे उबाल लें। 1 मिनट में पानी गर्म हो जाएगा। 

48

अब इसमें नमक डालें और मैगी मसाला डालें। 

58

तुरंत इसमें उबाल आ जाएगा। अब इसमें उबला हुआ मैगी मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। 

68

लीजिये तैयार हो गया 2 मिनट में मैगी। एन्जॉय करें। 

78

आप चाहें तो उसमें चीज डाल सकते हैं। इससे मैगी का स्वाद बढ़ जाएगा। 

88

आप अगर इसे वेज बनाना चाहते हैं तो उबालते समंय इसमें कुछ उबली हुई सब्जियां भी डाल दें।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos