इंडियन खाने में पनीर एक ऐसा सुपर फूड है। 40 ग्राम लो फैट कॉटेज चीज या पनीर में प्रोटीन 7.54 ग्राम प्रोटीन, फैट 5.88 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 4.96 ग्राम, फोलेट्स 37.32 माइक्रोग्राम और कैल्शियम 190.4 मिलीग्राम होता है। लेकिन ये सारे पोषक तत्व नष्ट हो जाते है, अगर हम बाजार ने नकली पनीर खाते है।