फूड डेस्क: दूध (milk) का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। लेकिन दूध उबालने से बड़ा टास्क कुछ नहीं होता है। दूध को उबालने में काफी समय लगता है। ऐसा आपके साथ भी हुआ होगा कि दूध खौलाते समय दूध नीचे गिर गया (milk boiling over) होगा या फिर कई बार तो पतेली के नीचे चिपक भी जाता है। लेकिन आज हम आपकी ये टेंशन दूर करते है और आपको बताते हैं, कि दूध को कैसे उबाला जाए कि वह पतेली से बाहर नहीं निकले और नीचे चिपके भी ना..