फूड डेस्क : चाय हो या कोई भी मसालेदार सब्जी, इसमें स्वाद बढ़ाने का काम करता है अदरक (ginger) । टेढ़ा मेढ़ा दिखने वाला ये अदरक एक सुपरफूड है, जो खाने के साथ ही आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है। ठंड में इसे खाने के अनगिनत फायदे हैं। लेकिन कई बार इसे अच्छे स्टोर करने के बाद भी या तो सूख जाता है या सड़ जाता है। ऐसे में आपको पूरा अदरक फेंकना पड़ता हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, ऐसे ट्रिक्स जिससे आप महीनों तक अदरक का ताजा (how to store ginger) रख सकते हैं और चाय से लेकर पनीर तक का स्वाद बढ़ा सकते हैं।