3. केक कुकीज:
बचे हुए केक से बनाने के लिए केक कुकीज भी अच्छा ऑप्शन है। बचे हुए केक को एक कटोरे में मैश कर लें।इनके लड्डू बना लें। एक बर्तन में अंडा, मैदा, बेकिंग सोडा, चॉकलेट चिप्स, बटर, वनीला एसेंस डालकर घोल बना लें। इसमें लड्डुओं को इस घोल में डिप करके प्रीहीटेड माइक्रोवेव में 12-15 मिनट बेक कर लें। तैयार कुकीज का चाय के साथ लुत्फ उठाएं।