फूड डेस्क. पूरी दुनिया में 25 दिसंबर को धूमधाम से क्रिसमस डे (christmas 2020) मनाया जाएगा। ईसाइयों के इस पावन त्योहार पर रात में स्पेशल केक बनाए जाते हैं। कई तरह के केक की पार्टी होती हैं और ये बच्चों-बूढ़ों सभी को पसंद आते हैं। लेकिन पार्टी में हेल्थ कॉन्शियस, डाइटिंग और डायबटीज वाले लोग केक नहीं खाते। ऐसे में पार्टी का केक यूं ही बचा रह जाता है। पार्टी के बाद केक को कोई खाना पसंद नहीं करता। ऐसे में अगर बचे हुए केक (leftover cakes) को फेंकने के अलावा आपके पास कोई रास्ता नहीं रह जाता है। तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनका इस्तेमाल करके बचे हुए केक से कई स्वादिष्ट चीजें आप बना सकती हैं। ऐसे केक और पैसा दोनों बर्बाद नहीं होंगे। तो आइए जानते हैं बचे हुए केक को यूटिलाइज (how to utilise leftover cakes) करने की डिशेज-