तिरंगा ढोकला
तिरंगा ढोकला बनाने के लिए सूजी का बैटर तैयार करें। इसके 3 भाग करें। केसरिया रंग के लिए कश्मीरी मिर्च पाउडर और टमॅटो कैचअप को मिला लें। सफेद बैटर के लिए बैटर को ऐसे ही रहने दें। हरा बैटर बनाने के लिए पालक की प्यूरी, अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट इसमें डालें। अब तीनों को सांचे में इस तरह डालें जैसे- हमारा राष्ट्रीय ध्वज होता है और इसे स्टीम कर लें। अंत में इसे हरी मिर्च और राई का तड़का दें और हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ परोसें।