फूड डेस्क: 15 दिसंबर का दिन चाय प्रेमियों के लिए काफी खास होता है, क्योंकि 15 दिसंबर को इंटरनेशनल टी डे (International Tea Day 2021) मनाया जाता है। यानी इस दिन टी लवर खुलकर कड़क चाय के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं। वैसे तो चाय की खोज चाइना ने की थी, लेकिन भारत में इसकी पॉपुलारिटी बहुत ज्यादा है। घरों से लेकर हर गली-नुक्कड़ पर आपको चाय के ठेले पर 5-10 लोगों की भीड़ दिख ही जाएगी। यहां कई तरह की चाय पी जाती हैं, लेकिन इस चाय के बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। ये कई ऐसी-वैसी चाय नहीं बल्कि असम के डिब्रूगढ़ जिले की एक ऐसी चाय पत्ती है जिसकी कीमत में तो एक बड़ा सोने का हार आ जाए। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस स्पेशल चाय के बारे में..