फूड डेस्क : भारत की हर रसोई में मैदा या रिफाइंड फ्लोर (All purpose flour) काफी इस्तेमाल होता है। समोसे - कचोड़ी से लेकर कई स्ट्रीट फूड्स, बेक्ड सामान और डेसर्ट (deserts)के स्वाद को बढ़ाने में इसका उपयोग किया जाता है। हालांकि कहा जाता है कि मैदा आपके हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है। मैदा ज्यादा खाने से पेट बिगड़ जाता है। अक्सर जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, वे मैदे से बनी हुई चीजें नहीं खाते है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि मैदा आपके स्वास्थ्य के लिये अच्छा भी हो सकता है? जी हां आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप इसका इस्तेमाल करें ताकि आपका वजन भी ना बढ़े और आप कई सारे इंडियन फूड (indian foods) का स्वाद ले सकें।