फ़ूड डेस्क: बचपन से आपने दूध के फायदों के बारे में सुना होगा। छोटे बच्चों को मजबूत बनने का लालच दे देकर दूध पिलाया जाता है। दूध में इतने पौष्टिक गुण होते हैं कि अगर उसका जिक्र किया जाए तो समय कम पड़ जाए। लेकिन दूध तभी तक फायदेमंद है जब तक आप असली दूध पी रहे हैं।जी हां, बाजार में अब कुछ लोगों ने पैसे कमाने के लिए नकली दूध का व्यापार भी शुरू कर दिया है। भोले-भाले लोग समझ नहीं पाते और घर पर नकली दूध लेकर आ जाते हैं। इस दूध से लोगों को पोषण नहीं बल्कि जहर मिलता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन तरीकों के बारे में जिससे आप पता लगा सकते हैं कि जो दूध आप पी रहे हैं वो असली है या नकली...