फूड डेस्क : साउथ इंडियन (South Indian) खाना अक्सर लोगों को बहुत पसंद आता है ये खाने में भी लाइट होता है और इसमें न्यूट्रीशन (nutrition) भी बहुत ज्यादा होते हैं। लेकिन चावल होने के चलते कई लोग इसे खाना से कतराते है, क्योंकि व्हाइट राइस में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, 5 ऐसी डोसा रेसिपी (no rice dosa), जो बिना चावल के बनती है और ये खाने के साथ-साथ स्वाद में भी कमाल होती है। इतना ही नहीं इसे बनाने के लिए आपको इसे भिगोने-पीसने और खमीर लाने की झंझट भी नहीं होगी...