फूड डेस्क : कहते हैं कई बीमारी हमारे किचन (Kitchen) से होकर हमारे शरीर में एंटर कर जाती है, इसलिए किचन हाइजीन को लेकर अक्सर लोग सवाल करते हैं। लेकिन कई बार होता है कि ऊपरी साफ सफाई रखने के बाद भी किचन पर कॉकरोच (cockroach), चींटी (ant) या अन्य इंसेक्ट्स (insects) का कब्जा हो जाता है। जब कभी कोई दराज खोलों तो कोने से कॉकरोच या चीटियां निकलती नजर आती हैं, जो ना सिर्फ हमारे खाने को प्रदूषित करती है, बल्कि यह हमारे सेहत के लिए भी घातक हो सकती हैं। ऐसे में अपने किचन को कैसे स्वच्छ रख आजा कैसे इंसेक्ट्स को किचन से बाहर निकाला जाए, इसके लिए हम आपको बताते हैं कुछ आसान टिप्स...