कॉकरोच और छिपकली को भगाने के लिए किचन में रखी प्याज बहुत काम की होती है, क्योंकि इसकी गंध बहुत तेज होती है। इसलिए जहां प्याज की तेज गंध होती है, वहां कीट नहीं होते है। ऐसे में अगर आप प्याज के रस को उस जगह के आसपास स्प्रे करें, जहां कॉकरोच और छिपकली अधिक आती हैं। प्याज की तरह ही, लहसुन की गंध भी बहुत तेज होती है। ऐसे में आप घर के आसपास लहसुन का रस छिड़क सकते हैं।