ओट्स डोसा
ओट्स डोसा बनाने के लिए आप सादे ओट्स को थोड़ी देर पानी में भीगोकर रखें, फिर पानी की मदद से इसे पीसकर डोसे के कंसिस्टेंट वाला बैटर बना लें। इसमें नमक डालें, साथ ही किवण्न के लिए नींबू और थोड़ा सा फ्रूट सॉल्ट या ईनो डालें। अब इसे नॉर्मल डोसा की तरह नॉन स्टिक तवा पर फैलाएं और उसके अंदर आलू, पनीर या अपने पसंद की स्टफिंग करें।