फूड डेस्क : साउथ इंडियन खाना (South Indian dish) सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि पूरे भारत में से बड़े चाव से खाया जाता है। यह ना सिर्फ टेस्टी होता है बल्कि हेल्थ के हिसाब से भी बहुत फायदेमंद रहता है। लेकिन इसे बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। पहले दाल चावल को गलाना पड़ता है, फिर पीसना और खमीर लाने के लिए रखना पड़ता है। इन सारी प्रोसेस में बहुत सारा समय बर्बाद होता है। साथ ही उड़द दाल और चावल से हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता हैं। ऐसे में अगर आप साउथ इंडियन खाने का और हेल्दी वर्जन ढूंढ रहे हैं, तो आप दाल चावल की जगह ओट्स से भी साउथ इंडियन डिश बना सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं ऐसी पांच रेसिपीज जिसमें आप दाल चावल की जगह ओट्स (Oats) का इस्तेमाल कर सकते हैं...