फूड डेस्क : नमक (Salt) हमारे किचन का कितना महत्वपूर्ण इनग्रीडिएंट है, यह तो हम सब जानते हैं। सब्जी से लेकर सलाद हो या छाछ से लेकर नमकीन पराठे उसमें नमक के बिना स्वाद नहीं आ सकता है। यह सिर्फ किसी खाने का स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता बल्कि यह सोडियम क्लोराइड से बना ऐसा खनिज है जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है। लेकिन आजकल बाजार में कई तरह के नमक मिलते है, जो हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नमक की प्योरिटी की जांच कैसे करें और कितनी मात्रा में इसका प्रयोग करना फायदेमंद होता है...