गर्मियों में बार-बार नींबू पानी पीने का मन हो और बनाने में आलस आता है, तो आप 1 कप नींबू के रस को 3 कप पीसी शक्कर के साथ मिक्स कर कांच की बॉटल में भरकर कई दिनों फ्रिज में रख सकते है और जब मन हो 1-2 चम्मच ये रस, पानी और आइस डालकर ठंडे-ठंडे लाइम वॉटर का लुत्फ उठाएं।