Kitchen Tips: बिना कड़ाही के सिर्फ 1 बूंद तेल में इस तरह बनाएं कचौड़ी, बाजार का अनहेल्दी स्नैक हो जाएगा फेल

फूड डेस्क : ठंड (winter) के दिनों में कचौड़ी खाने का मजा कुछ और ही होता है। लेकिन बाजार की अनहेल्दी कचौड़ी (Kachori) खाकर कोई भी अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहता है। एक तो कचौड़ी वैसे ही मैदा की बनी होती है। उसके ऊपर से इसे ढेर सारे तेल में तला जाता है। ऐसे में अगर आप कम तेल में कचौड़ी बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं, सिर्फ 1 बूंद तेल में बनी हेल्दी और टेस्टी कचौड़ी। अब आप सोच रहे होंगे कि एक बूंद तेल में कचौड़ी कैसे तली जा सकती ह।  हम आपको बता दें इस कचौड़ी को बनाने के लिए आपको अप्पे के सांचे की जरूरत है। तो चलिए आपको बताते हैं कम तेल के बनने वाली कचैड़ी की रेसिपी से बनाने के लिए आपको चाहिए- 
250 ग्राम मैदा
2 उबले आलू
2 प्याज बारीक कटा हुआ
डेढ़ बड़ा चम्मच बेसन (भुना हुआ)
1 बड़ा चम्मच बारीक कटी धनिया पत्ती
1 छोटा चम्मच साबुत धनिया
1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2022 8:12 AM IST
18
Kitchen Tips: बिना कड़ाही के सिर्फ 1 बूंद तेल में इस तरह बनाएं कचौड़ी, बाजार का अनहेल्दी स्नैक हो जाएगा फेल

आज हम अप्पे के सांचे में आलू-प्याज की राजस्थानी कचौड़ी बना रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले आप आलू को उबाल लें। फिर इसे मैश कर लें।

28

अब एक कड़ाही में तेल डालकर जीरा-राई और सौंफ डालकर इसे चटका लें। फिर इसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक के लिए भून लें।

38

क्योंकि अभी सर्दी के दिन चल रहे हैं तो आप इस मिश्रण में मटर भी डाल सकते हैं। मटर के साथ आलू और सुखे मसाले डालकर कचौड़ी की स्टंफिंग तैयार कर लें। आखिर में इसमें भूना बेसन और हरा धनिया डालकर मिक्स करें।

48

आलू के मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें और दूसरी तरफ एक बड़े बाउल में मैदा लें और इसमें नमक तेल डालकर एक सॉफ्ट डो तैयार कर लें। इसे 10 मिनट के लिए गीले कपड़े से ढककर रख दें।

58

अब आटे में से थोड़ी सी लोई तोड़ कर इसे चपटा कर लें और इसके अंदर आलू के मिश्रण को भरें और इसे अच्छी तरह से सील कर एक गोलाकार शेप दे दें।

68

दूसरी तरफ गैस पर अप्पे का सांचा गर्म करने रखें और इसमें सिर्फ एक छोटा चम्मच तेल से सभी खांचों को भर दें। आप एक ब्रश की मदद से भी इसे ग्रीस कर सकते हैं।

78

इसके बाद तैयार को कचौड़ियों को अप्पे के सांचे में डालें और पहले एक तरफ से 2 से 3 मिनट तक पका लें, फिर थोड़ी सा तेल डालकर पलटे और दूसरे साइड से भी 2 से 3 मिनट तक पका लें।

88

आप देखेंगे कि अप्पे के सांचे में ही कचौड़ियां फूलकर बड़ी हो गई है और दोनों तरफ से अच्छी तरह से गोल्डन ब्राउन हो गई हैं। इस समय गैस को बंद कर दें और गरमा गरम कचौड़ी को निकालकर अपनी पसंद की चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें- एग बॉयलर से लेकर कॉफी मेकर तक, Amazon Great Republic Day Sale में किचन एप्लायंसेज पर मिल रही 70% तक छूट

पनीर की सब्जी खाने के लिए बाजार में नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे, घर में ऐसे बनाएं Flavored Paneer

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos