आम नहीं ये है कश्मीर की स्पेशल पूरी, ये खास मसाले बनाते हैं इसे सुपर टेस्टी

फूड डेस्क : भारत एक ऐसा देश है जहां हमें हर जगह खाने की अलग वैराइटी मिलती है। भारतीय खाने की एक खास बात यह भी कि आपको यहां एक सामग्री से बनें कई तरह के व्यंजन मिल जाते हैं। लगभग हर घर में पूरी बनाई जाती है, लेकिन आज हम जिस पूरी की रेसिपी आपको बताने जा रहे हैं, वो कश्मीर की स्पेशल पूरी (Kashmiri Puri) है। उत्तर भारत में स्थित कश्मीर जितना खूबसूरत है, उतना ही स्वादिष्ट यहां का खाना भी है। अधिकतर लोग सोचते हैं, कि यहां पर सिर्फ नॉनवेज ही अच्छा बनाया जाता है। लेकिन यहां की स्पेशल पूरी का स्वाद अगर आपने एक बार चख लिया, तो आप सालों इसका स्वाद नहीं भूल पाएंगे। आज हम आपको बताते हैं, इस पूरी को बनाने की रेसिपी..

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2021 8:01 AM IST
110
आम नहीं ये है कश्मीर की स्पेशल पूरी, ये खास मसाले बनाते हैं इसे सुपर टेस्टी

कश्मीरी पूरी बनाने के लिए आप 1 कप गेहूं का आटा, 1-1 टेबलस्पून मैदा और मिल्क पाउडर, 2 कप दही, 1 टेबलस्पून सौंफ (भुना व दरदरा पिसा हुआ), 1/4 कप गरम दूध, 1-1 टीस्पून ड्राई यीस्ट और खसखस, 2 टीस्पून शक्कर, थोड़े-से केसर के लच्छे, नमक स्वादानुसार और तलने के लिए घी लें।

210

सबसे पहले आप थोड़े से गर्म दूध में यीस्ट और एक चम्मच चीनी डालकर घोल लें और कवर करके आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

310

एक बाउल में गेहूं का आटा, मैदा और नमक, शक्कर, सौंफ पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 

410

अब धीरे-धीरे यीस्ट का घोल मिक्स करें और आटे को नरम होने तक पंद्रह से बीस मिनट तक अच्छे से गूंथ लें।

510

इसके बाद एक गीले कपड़े के साथ कवर करके इस आटे को और चार से छह घंटे के लिए अलग रखें (आप इसे रात भर भी रख सकते हैं)।
 

610

दिए गए समयानुसार रखने के बाद एक बार फिर इसे अच्छे से गूंथ लें। 

710

दूसरी तरफ एक बाउल में केसर, दही और खसखस मिलाकर 15 मिनट तक ढंककर रखें।

810

अब आटे से लोई बनाकर इसे केसर और दही से मिश्रण में डुबोकर बेल लें।

910

कढ़ाही में घी गर्म करें और एक या दो पूरियों को गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। तैयार है कश्मीरी स्टाइल पूरी।

1010

इसको आप दही या फिर गाजर-मूली के अचार के साथ गरमा-गरम सर्व करें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos