आलू पराठे बनाते समय अक्सर ऐसा होता है कि आलू आटे की लोई से बाहर निकल आते हैं, क्योंकि इसे भरने के लिए आप एक ही लोई में पूरा मसाला स्टफ कर देते हैं, जिससे ये बेलते समय फट जाता है और कहीं से पतला और कहीं से मोटा रह जाता है। ऐसे में आलू का पराठे बनाते समय सबसे पहले तो ये ध्यान दें कि आलू का मिश्रण पूरी तरह से मैश होना चाहिए, क्योंकि आलू के बड़े-बड़े टुकड़े होने से ये लोई से बाहर निकल जाता है।