फूड डेस्क : सर्दी (Winter) के दिनों में पराठे खाने का अपना अलग ही मजा होता है। नाश्ता हो, लंच हो या डिनर गरमा-गरम मेथी, आलू, गोभी, मूली के पराठे मिल जाए तो क्या है कहना। लेकिन पराठे स्टफ (stuffed paratha) करके समय अक्सर महिलाओं को ये परेशानी होती है कि इसकी स्टफिंग कोनों से बाहर आ जाती है। जिसके चलते इसका शेप और स्वाद बिगड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, भरवां पराठों की स्टफिंग करने का सबसे बढ़िया तरीका, जिससे मसाले का एक दाना भी आटे की लोई से बाहर नहीं आएगा और सभी लोग खूब सारे मसाले वाले पराठे को इंजॉय भी कर सकेंगे...