फूड डेस्क : सेम या बल्लर (Broad Beans)का नाम सुनते ही अक्सर लोग मुंह बना लेते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक को इसका स्वाद बिल्कुल पसंद नहीं आता है। जब भी किचन में सेम की सब्जी बनती है, तो या तो बाहर से खाना ऑर्डर कर दिया जाता है या फिर मन मारकर इसे खाना पड़ता है। लेकिन अब सेम फली को खाने के लिए आपको मुंह बनाने की या मन मारकर खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज हम आपको बताते हैं इस सब्जी से बनने वाला सुपर टेस्टी आचर (sem ka Achaar)। यह ना सिर्फ स्वाद में बल्कि सेहत में भी कमाल है। इसे बनाने के लिए हमें चाहिए-
250 ग्राम सेम
2 चम्मच पीली सरसों
1 चम्मच मेथी दाना
1 चम्मच सौंफ
2 चम्मच नमक
1/2 चम्मच हल्दी
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/4 चम्मच काली मिर्च(दरदरी कुटी हुई)
1 चुटकी हींग
1/4 कप सरसों का तेल
2 चम्मच सिरका
3 कप पानी