फूड डेस्क : अक्सर घरों में दही (Curd) का इस्तेमाल किया जाता है। दोपहर के समय खाने के बाद या फिर कढ़ी बनाने के लिए दही यूज होती है। लेकिन सर्दियों के दिनों में दही अच्छी तरीके से नहीं जमती है और पानी छोड़ देती है। ऐसे में अगर आप गाढ़ा दही जमाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताते हैं दूध नहीं बल्कि मिल्क पाउडर (milk powder) से बनने वाला दही, जो जमाने में बहुत ही आसान है और यह बहुत गाढ़ा दही भी होता है। मिल्क पाउडर से दही (milk powder curd) जमाने के लिए आपको चाहिए-
मिल्क पाउडर - 1 कप
पानी - 3 कप
दही - 2 बड़े चम्मच (जामन के लिए)