फूड डेस्क : रोटी (roti) या चपाती (chapati) भारतीय खाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दोपहर का खाना हो या रात का डिनर, कोई भी मील रोटी के बिना पूरी नहीं होती है। रोटी भले ही हमारी सेहत पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं डालती हो, लेकिन जब वेट लॉस की बात आती है तो हम छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखते हैं। यहां तक की रोटी खाना भी छोड़ देते हैं। आपको बता दें कि आप इन रोटी को हेल्दी भी बना सकते हैं और साथ ही जो बच्चे रोटी खाने में आनाकानी करते हैं उनके लिए कलरफुल रोटी भी ट्राई कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसी 5 हेल्दी और कलरफुल रोटी (healthy and colourful roties) जिसे बनाकर आप सभी को खुश कर सकते हैं...