फटे हुए दूध से आप टेस्टी पकौड़े बना सकते हैं। इसके लिए बस आपको गेहूं, रवा, मसाले, अपनी पसंद की सब्जी और फटे हुए दूध को डालकर घोल तैयार कर लें। फिर इसके पकौड़े तेल में डालकर क्रिस्पी होने तक फ्राई करें। फटे दूध से बनाएं गए पकौड़े बेहद स्वादिष्ट और अंदर से सॉफ्ट होते हैं।