वैसे तो बाजार में कई तरह के दाल मासले मिलते हैं, लेकिन आज हम आपको बताते हैं घर में मात्र 30 रुपए दाल पाउडर बनाने की आसान विधि। इसके लिए आपको चाहिए 250 ग्राम तुअर दाल, 50 ग्राम लाल मिर्च, 50 ग्राम खड़ा धनिया, 1 टहनी करी पत्ता, चुटकी भर हींग और नमक स्वादानुसार।