फ़ूड डेस्क: आपने आजतक कई तरह की चटनी खाई होगी। भारत में आम से लेकर धनिया और पुदीना की चटनी भी घर-घर में बनाई और खाई जाती है। लोग चटनी को खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए सर्व करते हैं। लेकिन आज हम आपको जिस चटनी के बारे में बताने जा रहे हैं उसे पढ़कर आप शॉक रह जाएंगे। हम आपको बताने जा रहे हैं लौकी के छिलकों से चटनी बनाने की विधि। यानी जिस छिलके को आप कचरे में फेंक देते थे, उससे भी बनाई जाती है बेहद स्वादिष्ट चटनी। इसके लिए आपको कुछ ख़ास मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। तो लौकी के छिलकों की चटनी बनाने के लिए आपको चाहिए होगी...
1 लौकी का छिलका
मूंगदाल, उड़द की दाल
1 चम्मच तेल
1 चम्मच जीरा
1 हरी मिर्च
लहसुन
हींग
इमली
नारियल घिसा हुआ
सरसों के दाने
लाल मिर्च