फूड डेस्क : कहते है ना की अगर दिन की शुरुआत हैवी नाश्ते से हो, तो पूरा दिन बहुत अच्छा जाता है। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सबसे ज्यादा नजरअंदाज अपने ब्रेकफास्ट को करते हैं। दिन की शुरूआत भरपेट और सेहतमंद खाना खाकर करना चाहिए। लेकिन नाश्ता बनाने में लोग टाइम वेस्ट न करके अक्सर बासी रोटी खाकर ही दिन की शुरुआत कर लेते हैं। नाश्ते में बासी रोटी खाना सही है या गलत, इसे लेकर लोगों को बहुत कंफ्यूजन होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है बची हुई रोटी खाने के फायदों के बारे में, कि कैसे आप कम समय में भटपेट नाश्ता भी कर सकते है और हेल्दी भी रह सकते हैं।