शिवरात्रि आते-आते मौसम में थोड़ी गर्माहट भी आ जाती है। ऐसे में भोग के रूप में अधिकतर लोग ठंडई बनाते हैं। इस ठंडई में अगर भांग मिला दी जाए, तो क्या ही कहना। इससे न सिर्फ इसका स्वाद दोगुना होता है बल्कि भोलेनाथ भी बहुत प्रसन्न होते हैं। दूध, चीनी और भांग के साथ-साथ आप ठंडई में बादाम, काजू, पिस्ता, सौंफ, खसखस, इलायची और केसर भी जरूर डालें।