फूड डेस्क : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी यानी बापू की 73वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi Punyatithi) है। 30 जनवरी 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी। उन्होंने अपना जीवन बेहद ही सादगीपूर्ण तरीके सी जिया। छोटे कद के दुबले पतले से गांधी जी सभी के प्रेरणास्रोत हैं। लोगों तो उपवास रखने का महत्व बताने वाले बापू (Father of the Nation) हफ्ते में एक दिन बिना कुछ खाएं रहते थे, उनका मनना था कि ऐसा करने से शरीर चुस्ता बना रहता है और दिमाग को भी शांति मिलती है। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम आपको बताते हैं कि उन्हें खाने में क्या पसंद था और वह ऐसा क्या खाते थे जिससे उनके शरीर में हमेशा एनर्जी बनी रहती थी?