फेंटने के बाद इसे ढक कर ऐसी जगह रखें, जहां का तापमान बाकी जगहों से गर्म हो। जैसे रोटी रखने वाला हॉटकेस, आटे का डब्बा या फिर कुकर के अंदर। अगर आपके घर में माइक्रोवेव या ओवन हो, तो उसे 2 मिनट के लिए प्री हीट करके उसमें दही के डिब्बे को रख दें और माइक्रोवेव को बंद कर दें।