ट्रेडिशनल मूंगफली की चिक्की छोड़ इस बार मकर संक्रांति पर बनाएं ये सात प्रकार की अलग चिक्की

फूड डेस्क : मकर संक्रांति का त्योहार बस आने वाला है। ऐसे में घरों में तरह-तरह की तिल गुड़ की मिठाइयां बनना शुरू हो गई है। संक्रांति के मौके पर विशेष रूप से गुड़ और मूंगफली की चिक्की भी बनाई जाती है। लेकिन इस बार क्यों हम साधारण सी ट्रेडिशनल गुड़ और मूंगफली की चिक्की बनाएं, जबकि हमारे पास और बेहतरीन ऑप्शन है। जी हां, आज हम आपको बताते हैं सात अलग-अलग तरह की चिक्की बनाने की रेसिपी, जिसे आप घर पर झटपट बना सकते हैं और यह चिक्की बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब पसंद आती है...

Deepali Virk | Published : Jan 12, 2023 4:25 AM IST

17
ट्रेडिशनल मूंगफली की चिक्की छोड़ इस बार मकर संक्रांति पर बनाएं ये सात प्रकार की अलग चिक्की

तिल की चिक्की
मूंगफली की चिक्की की जगह आप संक्रांति के मौके पर तिल की चिक्की भी बना सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी तिल को हल्का सा भून लीजिए। फिर गुड़ को पिघलाकर इसमें रोस्ट की हुई तिल्ली डालें और इससे अच्छी तरह से फैला कर इसके चोकोर पीस कट कर लें।

27

ड्राई फ्रूट्स चिक्की
ठंड के मौसम में ड्राई फ्रूट्स की चिक्की बेहद फायदेमंद होती है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है। इसके लिए आप पिघले गुड़ में रोस्टेड काजू, बादाम, अखरोट और अपनी पसंद के सूखे मेवे डाल सकते हैं और इसकी चिक्की बना सकते हैं।

37

चना दाल चिक्की
जी हां, चना दाल की चिक्की भी खूब बनाई और खाई जाती है। टी टाइम में लिए ये एक परफेक्ट स्नैक है। इसे बनाने के लिए रोस्टेड चना दाल में गुड़ को पिघला कर डाल दीजिए और इसे अच्छी तरह से सेट कर इसे काट लीजिए। यह रेसिपी झटपट बन जाती है और सभी को बहुत पसंद आती है।

47

मखाना चिक्की
मकर संक्रांति पर आप मखाना चिक्की भी बना सकते हैं। यह झटपट बन जाती है। इसे बनाने के लिए मखाने को रोस्ट कर लें और इसमें गुड़ डालकर इसे सेट कर लें। आप चाहे तो इसमें कद्दू, सूरजमुखी और खरबूजे के बीज भी डाल सकते हैं।

57

खसखस की चिक्की
सर्दियों के दिनों में खसखस बहुत फायदेमंद होती है। इसे बनाने के लिए खसखस को धीमी आंच पर रोस्ट करके इसमें पिघला हुआ गुड़ डालकर आप इसकी चिक्की जमा सकते हैं।

67

गुलाब और बादाम की चिक्की
बादाम का क्रंच और गुलाब की सुगंध इस चिक्की को और लाजवाब बनाती है। इसे बनाने के लिए आप बादाम को रोस्ट करके इसे छील लें और इसमें गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को डालकर गुड़ डालें और और इसे समतल करके चौकोर आकार में काट कर इस की चिक्की बना लें।

77

चॉकलेट चिक्की
वैसे तो चिक्की गुड़ से बनाई जाती है, लेकिन आप इस बार इसमें ट्विस्ट देकर डार्क चॉकलेट से चिक्की बना सकते हैं। इसके लिए आप चॉकलेट को मेल्ट कर लें। उसमें अपने पसंद के नट्स जैसे- काजू, बादाम, पिस्ता डालकर इसे अच्छी तरह से सेट होने दें। जब यह आधा सेट हो जाए तो इसे अपने पसंद के आकार में काट लें और फिर सभी को सर्व करें। देखें कि बच्चे तो खासकर इस चिक्की के दीवाने हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: क्यों खाई जाती मकर संक्रांति पर ये खास ’डिशेस’, क्या है इसमें छिपा साइंस कनेक्शन?

Makar Sankranti 2023: किस दिन मनाएं मकर संक्रांति 14 या 15 को? जानें शुभ योग और मुहूर्त के बारे में ?

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos