फ़ूड डेस्क: नवरात्र आ चुके हैं और शुरू हो चुका है व्रत का सीजन। हर घर में अब अलग-अलग तरह के पकवान और डिशेज बन रहे हैं। लोग इस साल कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादातर चीजें घर पर ही बनाई जाए। वैसे भी व्रत के दौरान घर की बनी चीजों पर ही विश्वास किया जा सकता है। बाहर जाने कैसे तेल मसालों में खाना तैयार किया जाए। नवरात्र में बाहर की चीजें जो सबसे ज्यादा खाई जाती है वो है फलाहार नमकीन। लोग इसके पैकेट खरीदकर ले आते हैं और इसे नाश्ते के तौर पर खाते हैं। हालाँकि, कई लोगों को शक होता है कि क्या वाकई इन्हें व्रत के अनुरूप बनाया जाता है। अगर आपके मन में भी इसे लेकर कोई डाउट है, तो आज हम आपको घर पर ही इस टेस्टी नाश्ते को बनाना सीखा रहे हैं। इसे फिर आप कभी भी बना सकते हैं और स्टोर कर आराम से इसके मजे ले सकते हैं। मार्केट में हल्दीराम के नमकीन फलाहार की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। तो लीजिये इसे घर पर बनाने की ये रही रेसिपी। इसके लिए आपको चाहिए...
1 बड़ा साबूदाना
1 कप मूंगफली दाना
1 कप मखाना
2 कप करीब आलू लच्छा
1/2 सूखा नारियल चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ
मिलाने का मसाला
2 बड़े चम्मच पिसी शक्कर
स्वादानुसार सेंधा नमक
1 बड़ी चम्मच पिसी काली मिर्च
15-20 मीठी नीम के पत्ते