फ़ूड डेस्क: आपने अभी तक कई तरह की मिठाइयां बनानी सीखी है। इनमें गुलाबजामुन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। मावा और सूजी से बने गुलाबजामुन तो आपने कई बार खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी बिस्किट से बना गुलाबजामुन खाया है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि ये बेहद टेस्टी और बनाने में काफी आसान है। इसके लिए आपको बस एक बिस्किट का पैकेट चाहिए। इससे बने गुलाबजामुन मुंह में जीते ही घुल जाते हैं। तो बिस्किट से बने गुलाबजामुन बनाने के लिए आपको चाहिए...
1 पैकेट मैरी बिस्कुट
1/2 कप मिल्क
2 चम्मच नारियल बुरादा
1 चम्मच मिल्क पाउडर
1 पिंच बेकिंग पाउडर
फ्राई के लिए तेल
चासनी के लिए-
1 कप चीनी
1/2 कप पानी
1 चम्मच इलायची