फ़ूड डेस्क: मार्केट में कई तरह के सॉस अवेलेबल हैं। ये सॉस खाने का टेस्ट बढ़ाने से लेकर उसमें कलर और टेक्स्चर भी ऐड करता है। हालांकि, इन सॉस में कई तरह के आर्टिफिशियल कलर और केमिकल्स का यूज किया जाता है जो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। आज हम आपको घर पर ही रेड चिली सॉस बनाना सिखाने जा रहे हैं। इन्हें किसी भी चाइनीज से इटालियन डिश में डालकर आप पा सकते हैं इंडियन खाने जैसा तीखापन। ये बनाने में भी बेहद आसान है। रेड चिली सॉस बनाने के लिए आपको चाहिए...
250 ग्राम लाल मिर्च
150 ग्राम चीनी
1 टीस्पून नमक(ऑप्शनल)
1 निम्बू का रस