फूड डेस्क: कोरोना वायरस के कारण लोगों की जिंदगी बेहद प्रभावित हुई है। भले ही अनलॉक की प्रक्रिया में बाजार खुल गए हैं, फिर भी वायरस के खौफ के कारण लोग अभी भी बाहर खाने से कतरा रहे हैं। रेस्त्रां में जाकर खाना एन्जॉय करना लोग काफी मिस कर रहे हैं। ऐसे में वो कई डिशेज घर पर ही बना रहे हैं। लेकिन तंदूरी आइटम्स बनाने में उन्हें परेशानी होती है। भारत में घरों में तंदूर कहां से आए? ऐसे में क्या आप भी तंदूरी नान मिस कर रहे हैं? आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर तंदूरी नान बनाने का तरीका वो भी बिना तंदूर के। जी हां, इसके लिए आपको तंदूर की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। तो घर पर रेस्त्रां स्टाइल तंदूरी नान बनाने के लिए आपको चाहिए...
2 कप मैदा
1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
1/2 टीस्पून बेकिंग सोडा
1 ग्लास गुनगुना दूध
1/2 कप दही
1 टीस्पून नामक
1 टीस्पून शक्कर
थोड़ी सी कलोंजी
घी
पानी