घर पर झटपट बनाएं मुंबई स्टाइल वडा पाव, ठेले वाले भैया की आ जाएगी याद

फूड डेस्क: जबसे लॉकडाउन हुआ है, लोग बाहर के खाने को बेहद मिस कर रहे हैं। अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म हो गया है। लेकिन अब कोरोना की वजह से लोग बाहर खाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में ठेले पर बिकने वाले फ़ूड आइटम्स लोग घर पर ही बनाना शुरू कर चुके हैं। ठेले का स्वादिष्ट वडा पाव तो आपको याद ही होगा। इसका टेस्ट अगर आप काफी मिस कर रहे हैं, तो हम आज आपको मुंबई स्टाइल वडा पाव बनाना सीखा रहे हैं। इसे बनाना काफी आसान है। इसके लिए आपको चाहिए... 

वडे के लिए 
1 चम्मच घी
4 उबले आलू
1 जीरा
1 चुटकी हीग
4 हरी हरी मिर्च
आघा चम्मच हल्दी पाउडर
आघा चम्मच घनीया पाउडर
लोई को डिप के लिए 
4 चम्मच बेसन
नमक सवाद अनुसार
आघा लाल मिर्च
आघा चम्मच भुना जीरा
1 चुटकी हीग
तलने के लिए तेल
1 वन का पैकेट
सेकने के लिए घी

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2020 11:13 AM IST

110
घर पर झटपट बनाएं मुंबई स्टाइल वडा पाव, ठेले वाले भैया की आ जाएगी याद

वडा पाव बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें। जब वो उबाल जाए तो उसे मैश कर लें। 
 

210

अब कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें हींग और जीरा डाल दें। फिर इसमें हल्दी मिला लें। 
 

310

जब जीरा चटक जाए तो उसने आलू मिला दें। अब इसमें सारे मसाले डाल दें। दो मिनट चलाकर आलू को बंद कर दें। 
 

410

अब इस आलू के मिश्रण के गोल-गोल बॉल्स बना लें। 

510

अब एक बर्तन में बेसन लें। उसमें मसाले डालें और घोल तैयार करें। इसमें आलू के बॉल्स डालें।  
 

610

एक कड़ाही में तेल गर्म करें। फिर उसमें आलू के बेसन में डुबोए बॉल्स डालें। 

710

इसे गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। 
 

810

अब पाव लें। तवा पर घी लगाकर उसे सेंक लें। 

910

इन पाव में अब आलू के वडे डालें और हलके हाथ से दबा लें। 

1010

लीजिये तैयार है ठेले वाला स्वादिष्ट वडा पाव। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos