फूड डेस्क: जबसे लॉकडाउन हुआ है, लोग बाहर के खाने को बेहद मिस कर रहे हैं। अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म हो गया है। लेकिन अब कोरोना की वजह से लोग बाहर खाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में ठेले पर बिकने वाले फ़ूड आइटम्स लोग घर पर ही बनाना शुरू कर चुके हैं। ठेले का स्वादिष्ट वडा पाव तो आपको याद ही होगा। इसका टेस्ट अगर आप काफी मिस कर रहे हैं, तो हम आज आपको मुंबई स्टाइल वडा पाव बनाना सीखा रहे हैं। इसे बनाना काफी आसान है। इसके लिए आपको चाहिए...
वडे के लिए
1 चम्मच घी
4 उबले आलू
1 जीरा
1 चुटकी हीग
4 हरी हरी मिर्च
आघा चम्मच हल्दी पाउडर
आघा चम्मच घनीया पाउडर
लोई को डिप के लिए
4 चम्मच बेसन
नमक सवाद अनुसार
आघा लाल मिर्च
आघा चम्मच भुना जीरा
1 चुटकी हीग
तलने के लिए तेल
1 वन का पैकेट
सेकने के लिए घी