फूड डेस्क: आज के समय में लोग इडली खाना पसंद करते हैं। चाहे ब्रेकफास्ट हो या डिनर, इडली लोगों की पसंद बन चुका है। पहले इडली-डोसा साउथ इंडिया में ही खाया जाता था। लेकिन अब तो पूरे भारत में लगभग हर घर में ही इडली बनाई जाती है। इडली बनाने के लिए चावल और दाल को घंटों भिगोना पड़ता है। साथ ही इसे पीसने की भी झंझट रहती है। लेकिन आज हम आपको मात्र चार मिनट में एकदम फूली-फूली सॉफ्ट और नर्म इडली बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। ये इडली बनाने में जितनी आसान हैं खाने में उतनी ही टेस्टी भी है। इंस्टेंट इडली बनाने के लिए आपको चाहिए...
1 पैकेट इडली मिक्स
1 टीस्पून फ्रूट सॉल्ट
माइक्रो सेफ इडली का सांचा
माइक्रो सेफ इडली का बर्तन
पानी घोल बनाने के लिए
तेल सांचे पर लगाने के लिए