फ़ूड डेस्क: भारत में चावल लगभग हर घर में खाया जाता है। इसके बिना भारतीयों का खाना पूरा नहीं होता। कई बार हमारे घर में चावल बच जाते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग इन्हें फ्राई करके खा लेते हैं। लेकिन आज हम आपको बचे हुए चावलों की वो डिश बनाना सिखाएंगे, जिसके बारे में आपने सुना भी नहीं होगा। आज हम आपको इन बचे चावलों से बिल्कुल छेने जैसे स्पॉन्जी रसगुल्ले बनाना सिखाएंगे। ये बनाने में भी आसान है और काफी टेस्टी भी है।
इसके लिए आपको चाहिए-
1 कप पके हुए चावल (बिना नमक के)
2 चम्मच मिल्क पाउडर
1 चम्मच कॉर्न फ्लोर
1/2 छोटी चम्मच इलाइची पाउडर
1 कप चीनी (चाशनी बनाने के लिए)