बासी चावल से बनाएं लाजवाब कटलेट, टेस्टी इतनी कि एक के बाद मांग कर खाते जाएंगे

फ़ूड डेस्क: अक्सर हमारे घरों में दोपहर या रात को बने चावल बच जाते हैं। इसे ज्यादातर लोग प्याज और मिर्च के साथ फ्राई कर देते हैं। पिछले दिनों हमनें आपको बचे चावल से रसगुल्ले बनाना सिखाया था। आज हम आपको बासी चावल से स्वादिष्ट और पौष्टिक कटलेट बनाना सिखाएंगे। इसकी रेसिपी में आपको थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी लेकिन ये इतना पौष्टिक है कि इसे खाने के बाद सारी मेहनत वसूल हो जाएगी। टेस्टी चावल के कटलेट बनाने के लिए आपको चाहिए... 

1 कप पका हुआ चावल
4 बड़ा चम्मच बेसन
2 बड़ा चम्मच सूजी
2 बड़े उबले और छिले हुए आलू
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 इंच अदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
1 प्याज बारीक कटा हुआ
2 चम्मच पुदीना की पत्ती बारीक कटी हुई
2 चम्मच हरी धनिया की पत्ती बरिक बारीक कटी हुई
1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टी स्पून गरम मसाला
1 टी स्पून धनिया पाउडर
1 टी स्पून चाट मसाला
स्वादानुसार नमक
तेल (कटलेट तलने के लिए)

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2020 10:01 AM IST

19
बासी चावल से बनाएं लाजवाब कटलेट, टेस्टी इतनी कि एक के बाद मांग कर खाते जाएंगे

सबसे पहले एक बाउल में उबले आलू ले लें। इसे अच्छे से कद्दूकस कर लें। 

29

अब इसमें चावल सहित बची सारी सामग्री ( तेल के आलावा ) डाल कर मिक्स कर लें। इसे अच्छी तरह से मसल लें। 
 

39

एक कढ़ाई में तेल चढ़ा कर गर्म करें। 

49

जब तक तक गर्म  हो रहा है तब तक आलू और चावल के मिश्रण से कटलेट बना लें। 
 

59

अब गर्म तेल में इन कटलेट्स को डालें और फ्राई करें।  

69

इन कटलेट्स को दोनों तरह से अच्छी तरह फ्राई करें। 

79

जब ये गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो इन्हें निकाल लें। 

89

बाहर निकाल कर इन्हें टिश्यू  पेपर पर  रखकर एक्स्ट्रा तेल सुखा लें।  

99

लीजिये तैयार है हेल्दी और टेस्टी बासी चावल के कटलेट्स। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos