फ़ूड डेस्क: होली का त्योहार यानी मिठाइयों का त्योहार। लोग घरों में कई तरह के पकवान बनाकर मेहमानों को खिलाते हैं। गुझिया तो होली में आपने भी कई बार बनाकर मेहमानों को खिलाया होगा। लेकिन आज के समय में लोग काफी ज्यादा हेल्थ कॉन्शियस हो गए हैं। ऐसे में हम आपको मिठाई का एक ऐसा वर्जन बताने जा रहे हैं, जो टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी भी है। ये है लौकी के लड्डू। इसका स्वाद मेहमानों को काफी पसंद आएगा। साथ ही उनके हेल्थ के लिए भी ये काफी फायदेमंद है। लौकी के टेस्टी लड्डू बनाने के लिए आपको चाहिए...
1 किलो लौकी
1 कप चीनी
1 कप मावा
1 कप केन्डेंस्ड मिल्क या मिल्क पाउडर
1 कप मिल्क
1/2 कप बूरा नारियल
8-10 काजू
8-10 बादाम
1 पिंच आर्गेनिक ग्रीन फ़ूड कलर
3 टेबल स्पून घी
8-1 0 चेरी