बासी रोटी से बनाएं ऐसी डिश, लोग पूछेंगे- विदेश से सीखी है क्या रेसिपी?

Published : Jun 17, 2020, 04:03 PM IST

फ़ूड डेस्क: अक्सर हमारे घरों में रोटियां बच जाती है। बासी रोटी का स्वाद थोड़ा अजीब होता है। जहां कुछ लोग इससे पोहा बना लेते हैं तो कुछ लोग बची रोटियां कुत्ते को डाल देते हैं। लेकिन आज हम आपको इन बची रोटियों से जो डिश बनाना सीखा रहे हैं, उसे खाकर आप अपनी उँगलियाँ चाटते रह जाएंगे। इन मसाला रोटियों के सामने कई विदेशी डिशेस भी फेल है। आइये आपको बताते हैं कैसे तैयार की जाती है ये मसाला रोटी...  मसाला रोटी बनाने के लिए आपको चाहिए...  6-7 रोटियां 5-6 लहसुन की कलियां 1 प्याज 1 टमाटर 2 चम्मच हरे धनिया 1/2 इंच अदरक का टुकड़ा 1/2 चम्मच जीरा नमक स्वादानुसार 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच धनिया पाउडर 2 चम्मच तेल  

PREV
112
बासी रोटी से बनाएं ऐसी डिश, लोग पूछेंगे- विदेश से सीखी है क्या रेसिपी?

सबसे पहले एक प्लेट में कटी सब्जियां निकालें। इसमें लहसून, प्याज, टमाटर, अदरक और धनिया शामिल है। 

212

अब इन सब्जियों में साबुत जीरा मिलाएं।  

312

इन सभी सब्जियों और मसालों को अब मिक्सर में डाल कर पेस्ट तैयार कर लें। 

412

अब पेस्ट को बाउल में निकाएँ और उसमें तेल और धनिया पाउडर मिला दें। 
 

512

बची रोटियों को लेकर फैला लें। 

612

तैयार किया गया पेस्ट को अब रोटी पर लगाएं। 

712

इसके बाद रोटी को फोल्ड करें और मसाले को अब उसके ऊपर भी लगाएं।  
 

812

खमण वाला कूकर लें और उसमें पानी डालकर उबलने के लिए चढ़ा दें। 

912

जाली पर तेल लगाएं और उसमें एक तरफ सारी रोटियां रख दें। 
 

1012

अब कूकर का ढक्कन लगाएं और उसे 20 मिनट तक छोड़ दें। 
 

1112

भाप में 20 मिनट तक रोटी को पकाएं और अब गैस बंद कर दें। 

1212

गरमागरम मसाला रोटी तैयार है। 

Recommended Stories