फ़ूड डेस्क: भारत में चिकन क़ाफी पसंद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे कम नॉन-वेज भारत में ही खाया जाता है। चिकन करी तो आपने कई बार खाई होगी। साथ ही भारत में अब लोगों को केएफसी चिकन भी काफी भाने लगा है। लेकिन आज हम आपको ऐसे आसान से चिकन की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसके सामने हर रेस्त्रां का चिकन फेल हो जाएगा। इसे बनाना कोई मुश्किल भी नहीं है। लोहे के काले तवे पर बेहद आसानी से ये चिकन तैयार हो जाता है। इसे बनाने के लिए जरुरी सारे मसाले आपके किचन में ही मौजूद है। तो आइये आपको बनाना सिखाते हैं तवा मसाला चिकन फ्राई। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए...
लोहे का तवा
1 केजी चिकन
अदरक-लहसुन का पेट
हल्दी, मिर्च, धनिया, जीरा पाउडर
2 बारीक कटे टमाटर, 1 प्याज
गरम मसाला