7.क्लासिक मसाला चाय
क्लासिक मसाला चाय छोटे चाय स्टालों औ ढाबों पर मिलती है। इसे पीने से मूड फ्रेश हो जाता है। इसे बनाने के लिए तुलसी, अदरक, काली मिर्च, दालचीनी,इलाइची, चाय पत्ती और दूध लेते हैं। पानी को स्टोव पर उबालते हैं। इसमें चाय पत्ती, तुलसी पत्ता, कूचा हुआ अदरक, काली मिर्च के पाउडर, दालचीनी पाउडर और इलाइची मिलाकर उबालते हैं। इसके बाद चीनी मिलाते हैं। दूध मिलाकर इसे छान लेते हैं। मॉनसून में घर पर बना क्लासिक मसाला चाय का मजा लीजिए।