अब आपको बताते हैं उस सीक्रेट इनग्रेडिएंट के बारे में जिसे आटे में डालने से रोटियां 100 प्रतिशत फूली हुई तवे से उतरती है। दरअसल, आटा गूथते समय अगर हम उस में एक या दो चम्मच घी डाल दें तो आटा सॉफ्ट होता है और रोटियां भी फूली हुई तवे से उतरती है। इतना ही नहीं अगर आप इन रोटियों को ठंडा भी खाते हैं तो यह बेहद सॉफ्ट होती हैं और कड़क नहीं पड़ती है।