फ़ूड डेस्क: आजतक आपने ये लाइन कई बार सुनी होगी कि संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे। हममें से कई लोग इसे सुनकर बड़े हुए हैं। लेकिन आपने क्या कभी सोचा है कि अगर हर दिन अंडा खाया जाए तो शरीर पर इसका क्या असर पड़ता है? हाल ही में हुए रिसर्च में रिसर्चर्स ने पाया कि अगर कोई इंसान रोज एक अंडा खाता है तो उसे डायबटीज होने की संभावना 60 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। अंडे और ब्लड शुगर का ये कनेक्शन लोगों को हैरान कर गया। इसका मतलब है कि अगर आपने भी हर दिन अंडे खाने के लॉजिक को माना है तो आपको भी शुगर होने की संभावना अन्य लोगों के मुकाबले 60 प्रतिशत ज्यादा है। आइये आपको बताते हैं रोज़ एक अंडा खाने से बॉडी पर क्या असर होता है...