पराठा
पंजाबी खाने की बात हो और पराठों का जिक्र ना हो, ऐसा भले कैसे हो सकता है। यहां आपको पराठे में आपको बहुत सी वरायटी मिल जाएगी। इनमें आलू, गोभी, मटर, गाजर, मूली, लच्छा, कुल्चा पनीर पराठा आपको मिल जाएगा। इन अलग-अलग पराठों के साथ अचार, मक्खन और दही इसका स्वाद दोगुना कर देता है।