फ़ूड डेस्क: भारत में वसंत पंचमी की तैयारियां जोरों पर है। हर तरह माता सरस्वती के स्वागत की तैयारी चल रही है। पंडाल बनना शुरू हो गया है और मूर्तिकार माता सरस्वती की मूर्तियों को आखिरी रूप दे रहा है। इस साल 16 फरवरी को वसंत पंचमी मनाया जाएगा। वसंत पंचमी में पीले रंग का काफी महत्व होता है। ना सिर्फ इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, बल्कि पीले रंग के ही फूल और यहां तक की प्रसाद भी पीले ही चढ़ाए जाते हैं। लेकिन क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है? अगर नहीं तो आइये आपको बताते हैं क्यों माता सरस्वती को चढ़ाया जाता है पीले रंग का भोग। साथ ही आप माता को प्रसाद में क्या चढ़ा कर कर सकते हैं खुश...