इसके बाद प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्ची को मिक्सी में पीस लें और इस पेस्ट को ताजे दही में मिला लें। (याद रहें कि तंदूरी मेरीनेशन बनाने के लिए हमें गाढ़ा दही चाहिए। इसके लिए आप दही को कोई कपड़े में बांधकर थोड़ी देर के लिए टांग दें। इससे दही का पूरा पानी निकल जाएगा।)