फ़ूड डेस्क: अक्सर शाम को चाय के साथ भारत के लोग कुछ नमकीन खाना प्रेफर करते हैं इसमें मिक्सचर बेहतरीन ऑप्शन है। बाजार में मूंग से लेकर चना दाल तक मिलते हैं। इन्हें चाय के साथ खाना लोग काफी पसंद करते हैं। आज हम आपको मार्केट स्टाइल क्रिस्पी और चटाकेदार चना दाल बनाने की सीक्रेट रेसिपी बताने जा रहे हैं। इस स्टाइल से बने चना दाल मार्केट के दाल को भी फेल कर देंगे। इसके लिए आपको चाहिए...
2 कटोरी चना दाल
1 चमच्च सोडा
1 चम्मच लाल मिर्ची
1/2 चम्मच हल्दी
2 चम्मच काला नमक
1/2 चम्मच काला नमक
1 चम्मच अमचूर
1 चम्मच चुटकी हींग
1 चम्मच शक़्कर पाउडर
5 चम्मच तेल
4 चम्मच पुदीना पाउडर